जिन उम्मीदबरो ने BARC OCES का एग्जाम दिया था उनकी रिजल्ट जारी हो चुकी हे। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने कुछ समय पहले अपने ऑफिसियल वेबसाइट में BARC OCES Result 2025 को पेस कर दिया हे। सभी उम्मीदबार इस आर्टिकल को धियान से पढ़े उसके बाद अपने रिजल्ट देखे।
BARC OCES क्या हे?
हर साल भारत सरकार scientist/engineer के पद में भर्ती के लिए OCES लेती हे जो BARC द्वारा आयोजित किया जाता हे। अगर अपने भी यह एग्जाम दिया था तोह अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हे क्यों की BARC OCES Result 2025 जारी कर दी गई हे।
BARC OCES Result 2025 कैसे देखे?
- रिजल्ट देखने के लिए सभी उम्मीदबरो को पहले BARC की ऑफिसियल वेबसाइट (www.barcocesexam.in) पर जाना होगा।
- उसके बाद OCES Result 2025 की लिंक में क्लिक करना पड़ेगा।
- उसके बाद उम्मीदबार को अपनी User ID और पासवर्ड डालके लॉगिंग करना होगा।
- उसके बाद उम्मीदबार को उसकी रिजल्ट दिख जाएगी।
My name is Rohit and I am a professional content writer. I have been writing articles on technology, government jobs and education related information for the last 4 years. My aim is to provide accurate and easy information to the readers.”