BECIL Recruitment 2025: कोलकाता में कॉन्ट्रैक्ट के आधार में पाए नौकरी, कौन कौन आबेदन कर सकते?

By Rohit

Published on:

BECIL Recruitment 2025

BECIL Recruitment 2025: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया (BECIL) के तरफ से कुछ पदों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई हे। जो उम्मीदबार एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हे, उनके लिए ये एक अच्छा मौका हे। जहापे वे कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नौकरी कर पाएंगे। आबेदन की सभी जरुरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BECIL Recruitment 2025 – Overview

Organization Name Broadcast Engineering Consultants India (BECIL)
Post NameVarious Post
Interview Date16th April 2025
Job Location Kolkata

पदों की जानकारी:-

सभी उम्मीदबार अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार अलग अलग पदों में आबेदन कर सकते हे:

1. सोशल वर्कर – 1 पद

2. PICU टेक्निशन – 2 पद

3. नेटवर्क सपोर्ट एक्सेक्यूटिव – 1 पद

4. जूनियर हिंदी टाइपिस्ट – 1 पद

BECIL Recruitment 2025 शैक्षणिक योग्यता

जो उम्मीदबार सोशल वर्कर के पद में आबेदन करना चाहते हे उनके पास BSW की डिग्री और 4 साल की एक्सपीरियंस होनी चाहिए। PICU टेक्निशन के पद में आबेदन के लिए 10+2 और B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। जिन उम्मीदबरो को नेटवर्क सपोर्ट एक्सेक्यूटिव के पद में आबेदन करना हे उनके पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए और जूनियर हिंदी टाइपिस्ट के लिए 10+2 की सर्टिफिकेट और हिंदी में 30 वर्ड पैर मिनट।

BECIL Recruitment 2025 – आयु सिमा

जिन उम्मीदबरो को BECIL में आबेदन करना हे उनकी आयु सिमा 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आबेदन की जरुरी जानकारी:-

जिन उम्मीदबरो को BECIL Recruitment 2025 में आबेदन करना चाहते हे उनको किसी तरह का कोई लिखित एग्जाम देना नहीं होगा। आबेदन के लिए सिर्फ General/ OBC के उम्मीदबरो को Rs. 295/- की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। सभी उम्मीदबार 16 अप्रैल 2025 को सीधा इंटरव्यू दे सकते हे।

Official Notification:- Click Here

Official Website:- Click Here

Leave a comment

👉 यहाँ से WhatsApp ग्रुप Join करें