अगर आप कम बजट में एक स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हे वोभी BMW जैसी कंपनी का तो आपका सपना अब होगा पूरा। BMW G 310R को अब सिर्फ ₹45,000 की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हे। इस बाइक के डिज़ाइन, लुक, दमदार इंजन, परफॉर्मेंस, माइलेज और शानदार फीचर्स युवाओ को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हे।
स्टाइलिश डिज़ाइन
युवाओ को BMW G 310R का प्रीमियम लुक आकर्षित कर रहा हे। इसके डिज़ाइन को काफी प्रीमियम और अग्रेसिव रखा गया हे। सामने की तरफ फ्रंट लुक शार्प एलईडी हेडलैम्प दी गई हे। यह बाइक एलॉय व्हील्स और टायर्स के साथ लांच हुआ था। इसमें तीन कलर मिल जायेगा – कॉस्मिक ब्लैक, पोलार वाइट, और स्टाइल स्पोर्ट।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
BMW G 310R की परफॉर्मेंस के लिए 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया हे, जो 34 PS की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकती हे। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता हे। हाईवे में इसकी टॉप स्पीड लगभग 143 km/h हे। दमदार इंजन और एलॉय व्हील्स के कारन ये बाइक उबार खबर रास्तो में आसानी से चल सकती हे।
माइलेज और फ्यूल टैंक
BMW G 310R में 313cc का इंजन होने के बाबजुत ये बाइक काफी ज्यादा मिलेज देती हे। कंपनी ये दावा करती हे की 30-32 km की माइलेज मिल जाएगी। यह 11 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ आता हे, 1 लीटर रिजर्व फ्यूल रहता हे।
मॉडर्न और शानदार फीचर्स
G 310R में एडवांस फीचर्स दिए गए हे। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जायेगा, जिसमे स्पीडोमीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर की जानकारी देख सकते हे। यह बाइक फुल LED लाइटिंग के साथ आता हे। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल ABS हे। राइडिंग के शामे मोबाइल चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट की सुबिधा दी गई हे।
कीमत और EMI प्लान
BMW G 310R की कीमत शोरूम में लगभग 2.90 लाख हे। अगर आप अभी इस बाइक को 45,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर लेना चाहते हे तो आपको हर महीने EMI देनी होगी। अगर आप 36 महीनो का EMI प्लान लेते हे तो हर महीने लगभग 8,000 से ₹9,000 रुपए देनी होगी। इसकी इंट्रेस्ट आपके सेहर में काम या ज्यादा हो सकती हे।
Read Also: Royal Enfield की छुट्टी करने आ गई Kawasaki Eliminator! दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक में
My name is Rohit and I am a professional content writer. I have been writing articles on technology, government jobs and education related information for the last 4 years. My aim is to provide accurate and easy information to the readers.”