सिर्फ ₹40,000 की डाउन पेमेंट में आपकी होगी KTM RC 390 – EMI प्लान और ऑफर डिटेल्स देखिए!

By Rohit

Published on:

KTM RC 390

अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हे और KTM RC 390 को लेना चाहते हे तो आप इसे सिर्फ ₹40,000 की डाउन पेमेंट में ले सकते हे। KTM RC 390 अपनी स्टाइलिश और रेसिंग लुक के लिए युवाओ को अपनी तरफ आकर्षित करती हे। आइये इस बाइक के स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार इंजन, मॉडर्न फीचर्स और EMI प्लान के बारे जानते हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
KTM RC 390

KTM RC 390 की स्टाइलिश डिज़ाइन

RC 390 के डिज़ाइन को काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी रखा गया हे। ये बाइक अपनी शार्प एंगल्स और स्पोर्टी ग्राफिक्स से युवाओ को आकर्षित करती हे। नाईट राइडिंग के लिए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिया गया हे। अगर आप अपने सेहर में एक स्पोर्ट्स बाइक चलना चाहते हे तोह RC 390 ले सकते हे।

KTM RC 390 की दमदार इंजन

KTM RC 390 में कंपनी के तरफ से 373cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया हे। जिससे ये 43.5 PS की पावर और 37 Nm का टॉर्क पैदा करती हे। दमदार इंजन होने के कारन इसकी टॉप स्पीड 170 से 200 km हे। यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता हे।

KTM RC 390 की माइलेज

KTM RC 390 सिर्फ अपने लुक और इंजन के लिए फेमस नहीं हे बल्कि ये बाइक अपनी संदर माइलेज के लिए ज्यादा फेमस हे। कंपनी के अनुसार इस बाइक की माइलेज 25 से 30 km हे। 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हे।

KTM RC 390 की मॉडर्न फीचर्स

KTM RC 390 में TFT डिस्प्ले दिया गया हे। ब्रेकिंग के लिए मेट्रोनॉमिक ABS और कॉर्नरिंग ABS मिल जायेगा। नाईट राइडिंग के लिए LED लाइटिंग सेटअप दिया गया हे। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और गियर पोजिशन इंडिकेटर देखने की सुबिधा दी गई हे।

KTM RC 390 की कीमत

RC 390 की कीमत शोरूम में लगभग 3.18 लाख से 3.60 लाख हो सकती हे। अगर आप 40,000 की डाउन पेमेंट में इस बाइक को लेना चाहते हे तो आपको EMI ऑप्शन लेना होगा। हर महीने आपके बैंक अकाउंट से 10,850 की EMI कटी जाएगी।

₹16,000 की डाउन पेमेंट में घर लाएं TVS Apache RTR 180: दमदार इंजन और शानदार माइलेज

परिवार के लिए बेस्ट स्कूटर, अब 6 नए कलर में आई Honda Activa 125 – जानिए कीमत और ऑफर

यूथ की पहली पसंद KTM Duke 200 जबरदस्त परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स का तालमेल

Leave a comment

👉 यहाँ से WhatsApp ग्रुप Join करें