सोशल मीडिया के ज़माने में Mahindra Thar ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हे। भारत में ऑटोमोबाइल मार्केट काफी बढ़ा हो चूका हे। इसी बिच एक ऑफ़ रोडिंग, दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक के लिए Mahindra Thar टॉप लिस्ट में रहता हे। Mahindra ने अपने Thar 2025 को एक नई अपडेट के साथ लांच किया हे। जो अब Hyundai Creta और Scorpio-N को सीधी टक्कर दे पायेगा।
सभी युवा और बच्चे Mahindra Thar के दीवाने हो चुके हे। इस कार में बोहत सरे शानदार फीचर्स दिए गए हे। जिससे ये मार्किट में अपनी एक अलग पहचान बनाती हे।
शानदार और स्टाइलिश डिज़ाइन
पहले के मुकाबले अब Mahindra Thar 2025 में सामने के तरफ डिज़ाइन में कुछ बदलाब किये गए हे। अब इस कार को शार्प और बोल्ड फ्रंट ग्रिल बनाया गया हे। जिससे ये कार काफी हेवी और प्रीमियम लुक देती हे। हर साल Mahindra Thar में नई अलॉय व्हील्स की स्टाइलिश डिज़ाइन जोड़ी जा रही हे। इसकी इंटीरियर डिजाइन की बात करे तो इस बार Thar मॉडर्न फीचर्स को दिया गया हे।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Mahindra Thar के पेट्रोल वेरिएंट में 1997 cc का दमदार इंजन दिया गया हे। जो लगभग 200 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता हे। डीजल वाली वेरिएंट में 2184 cc का इंजन दिया गया हे। जिससे ये कार 130 PS पावर और 300 Nm टॉर्क जेनेरेट करता हे। दमदार इंजन होने के कारन ये कार सेहर, हाईवे और ऑफरोडिंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हे। Mahindra Thar असल में ऑफ-रोडिंग के लिए ज्यादा वायरल हे। यह कार 4×4 में आता हे।
माइलेज और फ्यूल टैंक
Mahindra Thar सिर्फ डिज़ाइन और इंजन के लिए ही फेमस नहीं हे बल्कि इसका माइल्जे भी काफी अछि हे। कंपनी के अनुसार पेट्रोल वेरिएंट में 14-15 km और डीजल वेरिएंट में 17-18 km की माइलेज दी जाती हे। फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 57 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हे। जिससे बिना रुके काफी दुरी की सफर तय किया जा सकता हे।
मॉडर्न और शानदार फीचर्स
Mahindra Thar में सिर्फ डिज़ाइन, इंजन और माइलेज ही बेहतरीन नहीं हे बल्कि इस कार में मॉडर्न फीचर्स और सेफ्टी दिया गया हे। इस कार के अंदर 10.25 इंच का एक बड़ा टचस्क्रीन दिया हे। यह कार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग जैसी फीचर्स भी देती हे। इस करा में अब एक रिमोट लॉक दिया जायेगा। इसके अलाबा इसमें Alexa और Google Assistant जैसी सुबिधा दी गई हे। सेफ्टी के लिए Mahindra Thar में 6 एयरबैग्स मिल जायेगा। ब्रेकिंग के लिए ABS और EBD दी गई हे। इस नई मॉडल में ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे मॉडर्न फीचर्स दी गई हे। इसके अलाबा चाइल्ड सीट माउंट्स और 360 डिग्री कैमरा दिया हे।
कीमत और EMI प्लान
Mahindra Thar 2025 की कीमत उसके मॉडल के अनुसार राखी गई हे। पेट्रोल वाली वेरिएंट की कीमत लगभग 14 लाख हो सकती हे और डीजल वाली की कीमत 16 लाख। अगर आप 4×4 लेना चाहते हे तो इसकी कीमत आपके सेहर के अनुसार लगभग 25 लाख तक हो सकती हे।
Read Also: ₹4 लाख में लॉन्च हुई नई Alto 800 – 38 kmpl माइलेज और मॉडर्न फीचर्स के साथ
My name is Rohit and I am a professional content writer. I have been writing articles on technology, government jobs and education related information for the last 4 years. My aim is to provide accurate and easy information to the readers.”