जबभी दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज वाली कार की बात होती हे तब Maruti Suzuki का नाम सबसे पहले अति हे। सभी मिडिल क्लास लोगो के लिए Maruti Suzuki ने अपनी बजट फ्रेंडली कार Maruti Celerio लांच को लांच कर दी हे। इस कार के डिज़ाइन और इंटीरियर को काफी मॉडर्न बनाया गया हे। यह कार काफी कम्फर्टेबले और आरामदायक हे। आइये इस करके डिज़ाइन, दमदार इंजन, मॉडर्न फीचर्स और कीमत के बारे जानते हे।
शानदार और स्टाइलिश डिज़ाइन
Maruti Celerio 2025 को देखते हे सभी इस कार के दीवाने हो जाते हे। इस कार में ग्रिल और शार्प हेडलैंप्स के साथ क्रोम फिनि दिया गया हे, जिससे ये कार प्रीमियम दिखती हे। यह कार एलॉय व्हील्स के साथ आता हे। इसके अलाबा इस कार के बोल्ड शोल्डर लाइंस इसको काफी स्पोर्टी बनाता हे। इस कार के हेडलाइट्स में LED DRLs का इस्तिमाल किया गया हे।
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Maruti Celerio 2025 में 998 cc का पेट्रोल इंजन इस्तिमाल किया गया गए। जिससे यह कार लगभग 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क पैदा करती हे। इस कार के साथ आपको 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल जायेगा। दूसरे कार के मुकाबले इसमें Idle Start-Stop फीचर्स दिया गया हे, ताकि ट्रैफिक के समय इंजन ज्यादा फ्यूल इस्तिमाल न करे। Maruti की इस कार में आपको CNG वैरिएंट भी मिल जाएगी।
माइलेज और फ्यूल टैंक
कंपनी का कहना हे की Maruti Celerio 2025 की माइलेज लगभग 34 KM हे। यह कार 32 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आता हे। जिसे एक बार फुल करने से लगभग 1050km की माइलेज दे पायेगी।
मॉडर्न और शानदार फीचर्स
Maruti Celerio 2025 में दमदार इंजन के साथ मॉडर्न और एडवांस फीचर्स दिए गए हे। सेफ्टी के लिए इस कार में ड्यूल एयरबैग्स और ब्रेकिंग के लिए ABS और EBD दिया गया हे। इसके अलाबा इस कार में रियर पार्किंग सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसी मॉडर्न फीचर्स शामिल हे।
कीमत और EMI प्लान
Celerio 2025 की कीमत शोरूम में 5.65 लाख रुपए से सुरु होती हे और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 6.75 लाख रुपए हे। इस कार में EMI प्लान मिल जायेगा। जिससे आप कुछ पैसे डाउन पेमेंट कर के बाकि के पैसे EMI में दे सकते हे।
Read Also: ₹4 लाख में लॉन्च हुई नई Alto 800 – 38 kmpl माइलेज और मॉडर्न फीचर्स के साथ
My name is Rohit and I am a professional content writer. I have been writing articles on technology, government jobs and education related information for the last 4 years. My aim is to provide accurate and easy information to the readers.”