Oppo ने भारतीय बाजार में अपना नई Oppo A3 Pro 5G को लांच कर दिया हे। यह स्मार्टफोन अपने एडवांस फीचर्स, डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के लिए काफी फेमस हो गई हे। ओप्पो के तरफ से इस फ़ोन काफी कम कीमत के साथ लांच किया गया हे। अगर आप एक बजट फ्रिन्ड्ली फ़ोन लेना चाहते हे तो आप Oppo A3 Pro 5G ले सकते हे। आइये इस फ़ोन के फीचर्स, डिज़ाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, चार्जिंग के बारे जानते हे।
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी
Oppo A3 Pro 5G का डिज़ाइन काफी स्टैलिस और प्रीमियम फील देता हे। इस फ़ोन का बजन काफी कम हे, लगभग 186 ग्राम। फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी काफी दमदार राखी गई हे। यह फ़ोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगी क्यों की इसमें IP54 रेटिंग दी गई हे।
डिस्प्ले
Oppo A3 Pro 5G में 6.67 इंच का फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया हे। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता हे। बहार की तेज धूप में फ़ोन इस्तिमाल किया जा सके इसीलिए इसमें 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई हे।
सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
Oppo A3 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 का दमदार प्रोसेसर दिया गया हे। यह फ़ोन Android 14 के साथ आता हे, जो ColorOS 14 पर काम करता हे। इसमें 8GB का रैम मिल जायेगा और 8GB वर्चुअल रैम जोड़ सकते हे। इसमें 256GB और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी हे।
बैटरी और चार्जिंग
कंपनी के तरफ से Oppo A3 Pro 5G में 5,100mAh की पावरफुल बैटरी दी गई हे। जो पुरे दिन का बैकअप दे पायेगी। फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 45W SuperVOOC वायर्ड कह्रगेर दी गई हे।
कैमरा सेटअप
अछि तस्बीर लेने के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया हे। जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी पोर्ट्रेट सेंसर हे। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हे।
कीमत
Oppo A3 Pro 5G की कीमत उसके वेरिएंट के अनुसार हे। 8GB RAM + 128GB वाली की कीमत 17,999 रुपए हे और 8GB RAM + 256GB वाले की कीमत 19,999 हे। ये फ़ोन फ्लिपकार और ऐमज़ॉन दो पर मिल जायेगा।
Read Also: Royal Enfield की छुट्टी करने आ गई Kawasaki Eliminator! दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक में
My name is Rohit and I am a professional content writer. I have been writing articles on technology, government jobs and education related information for the last 4 years. My aim is to provide accurate and easy information to the readers.”