शानदार लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ Royal Enfield Interceptor Bear 650 हुई लांच

By Rohit

Published on:

Royal Enfield Interceptor Bear 650

Royal Enfield के बाइक्स अपने पावर के लिए जाने जाते हे, और इस बार Royal Enfield ने अपनी सबसे पावरफूल बाइक Interceptor Bear 650 को लांच किया हे। युवाओ को यह बाइक काफी आकर्षित कर रही हे। यह बाइक अपनी डिज़ाइन, लुक, दमदार पावर, मॉडर्न फीचर्स के लिए सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Interceptor Bear 650 की जब लॉन्चिंग की खबर आई तबसे हर कोई इस बाइक का दीवाना हो चूका हे। यह उन बाइक लवर्स को आकर्षित कर रहे हे जो एक दमदार इंजन, डिज़ाइन और ऑफरोडिंग करना चाहत हे। आइये इस बाइक के बारे कुछ जरुरी बाटे जानते हे।

स्टाइलिश डिज़ाइन

सभी बाइक लवर्स को Royal Enfield Interceptor Bear 650 का डिज़ाइन और लुक बेहद आकर्षित कर रही हे। क्युकी इस बाइक में मॉडर्न और क्रोम फिनिश दी गई हे। जिससे ये बाइक काफी प्रीमियम दिखती हे। इस बाइक में Matte Black, Deep Green, Dual Tone Red और White जैसे कलर ऑप्शन मिल जायेगा।

जो बिकेर्स नाइट राइडिंग करते हे उनके लिए Interceptor Bear 650 एक बेहतरीन बिकल्प हो सकता हे क्यों की इसमें LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स प्रयोग किया गया हे। जिससे ये बाइक रात के शामे भी काफी स्टाइलिश लगती हे। ऑफरोडिंग के लिए इसमें एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हे। बाइक लवर इस बाइक को केदानाथ ले जा सकते हे।

इंजन और परफॉर्मेंस

Royal Enfield Interceptor Bear 650 में 648cc का दमदार पैरेलल ट्विन इंजन दिया हे। जो लगभग 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क को पैदा करती हे। इसके इंजन में एयर-ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी दी गई हे। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लांच हुआ हे। इसमें स्लिपर क्लच मिल जाएगी जिससे गियर शिफ्टिंग काफी स्मूथ हो जाती है। हाईवे हो या ऑफरोडिंग ये बाइक हर जगह अपनी स्पीड और पावर को इस्तिमाल करती हे।

माइलेज और फ्यूल टैंक

बाइक लवर्स के लिए सभी बाइक की माइलेज ज्यादा मैंने रखती हे। Interceptor Bear 650 में 648cc की इंजन होने के बाबजुत यह 22-25 km की माइलेज देती है। हाईवे में इसकी माइलेज बढ़ जाती हे। लकपनय के तरफ से इस बाइक में 13.7 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया हे। जिससे एक बार फुल करने से लगभग 300 km की दुरी तय कर पाएंगे। ज्यादा दुरी की राइडिंग के लिए यह बाइक एक बेहतरीन बिकल्प हे।

राइडिंग एक्सपीरियंस

हर बाइक लवर के लिए राइडिंग एक्सपीरियंस बोहत ज्यादा मैंने रखती हे। Interceptor Bear 650 की सीटिंग पोजिशन को कंपनी के तरफ से काफी आरामदायक बनाया गया हे। लम्बे शामे तक राइडिंग की जा सके इसीलिए इसकी सिटींग पोजीशन सीधी राखी गई हे।

सेफ्टी और ब्रेकिंग

Interceptor Bear 650 के बोहत ज्यादा सेफ्टी का धियान रखा गया हे। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुबिधा दी गई हे। समने के तरफ़ इसमें 320mm का डिस्क ब्रेक और पीछे के तरफ 240mm का डिस्क ब्रेक दिया हे।

मॉडर्न और शानदार फीचर्स

कंपनी के द्वारा Royal Enfield Interceptor Bear 650 में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुबिधा दी गई हे, जिससे राइडिंग के समय स्पीड, फ्यूल, गियर जैसे जानकारी देख सकते हे। लॉन्ग राइडिंग के टाइम मोबाइल चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया हे। नाईट राइडिंग के लिए इसमें एलईडी हेडलाइट्स और DRLs जैसी सुबिधा दी गई हे और Bluetooth कनेक्शन दी गई हे।

कीमत और EMI प्लान

अगर आप ऑफरोडिंग या लॉन्ग राइडिंग के लिए एक बेहतरीन बाइक लेना चाहते हे, तो Royal Enfield Interceptor Bear 650 आपके लिए एक अछि बिकल्प हो सकती हे। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.49 लाख रुपए हे। आपके सेहर के अनुसार इस बाइक की कीमत कम या ज्यादा हो सकती हे।

इस बाइक के साथ EMI प्लान मिल जायेगा। जिससे आप 25,000 से ₹30,000 की डाउन पेमेंट देकर बाइक को अपने घर ला सकते हे। आपके पास EMI के दो बिकल्प होंगे 24 से 60 महीनों का। जिसमे हर महीने लगभग 6,000 से ₹7,500 रुपए की EMI आपकी बैंक अकाउंट से कटी जाएगी।

Read Also: Royal Enfield की छुट्टी करने आ गई Kawasaki Eliminator! दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक में

Leave a comment

👉 यहाँ से WhatsApp ग्रुप Join करें