Suzuki Gixxer SF 250: स्पोर्ट्स बाइक के लिस्ट में सबसे पहले Yamaha और KTM का नाम आता हे लेकिन अब Suzuki ने इन दो कंपनी को पीछे छोड़ दिया हे। इस साल Suzuki Gixxer SF 250 को लांच कर दिया हे। इसकी स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक युवाओ को आकर्षित कर रही हे। आइये इस बाइक से जुड़ी जानकारी जानते है।
Suzuki Gixxer SF 250 की डिज़ाइन और फीचर्स
Suzuki Gixxer SF 250 के डिज़ाइन को स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दिया गया हे। ताकि ये युवाओ को अपनी और आकर्षित कर पाए। यह LED प्रोजेक्टर लैंप के साथ आता हे। यह दो कलर के साथ लांच हुई हे – मेटैलिक मैट प्लैटिनम सिल्वर और मेटालिक मैट ब्लैक। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल चैनल ABS हे। इस बाइक में डिजिटल LCD डिस्प्ले दिया गया हे। इस बाइक के साथ आपको डिस्क ब्रेक मिल जायेगा।

Suzuki Gixxer SF 250 इंजन और माइलेज
Suzuki Gixxer SF 250 में 249cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया हे। जो 26.5 PS की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क जेनेरेट करती हे। इसकी टॉप स्पीड लगभग 140+ kmph हे। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया हे। हाईवे पर इस बाइक की माइलेज 38-42 km और शहर में लगभग 35-38 km की माइलेज हे। यह बाइक 12 लीटर का फ्यूल टैंक के साथ आता हे।
Suzuki Gixxer SF 250 कीमत
अगर आप यह स्पोर्ट्स बाइक राइडिंग के लिए लेना चाहते हे तो आपको यह बाइक शोरूम में लगभग 2,20,000 से ₹2,25,000 रुपए के बिच पड़ेगी। इस बाइक में आपको EMI ऑप्शन मिल जायेगा।
Read More:
55km की माइलेज और 8,000 की डाउन पेमेंट में घर लाये Hero Xtreme 125R, दमदार इंजन और स्पोर्ट फीचर्स
सिर्फ ₹16,000 की डाउनपेमेंट में लाये Yamaha Aerox 155, शानदार माइलेज और कम EMI इंट्रेस्ट पर
सिर्फ ₹40,000 की डाउन पेमेंट में आपकी होगी KTM RC 390 – EMI प्लान और ऑफर डिटेल्स देखिए!
TVS Smart Xonnect के साथ लॉन्च हुई नई Apache RTR 160 4V – जानिए कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस
My name is Rohit and I am a professional content writer. I have been writing articles on technology, government jobs and education related information for the last 4 years. My aim is to provide accurate and easy information to the readers.”