6GB RAM और सुपर कैमरा के साथ Vivo T2x 5G हुआ लॉन्च — कम कीमत में शानदार फीचर्स

By Rohit

Published on:

Vivo T2x 5G

Vivo T2x 5G: वीवो हमेसा से अपने स्मार्टफोन के लिए फेमस रहा हे इस बार वीवो ने अपनी Vivo T2x 5G को मार्किट में 11 अप्रैल 2025 को लांच किया हे। जिसकी कीमत को काफी कम रखा गया हे। आइये इस फ़ोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और कीमत के बारे जानते हे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo T2x 5G डिज़ाइन और डिस्प्ले

Vivo T2x 5G की डिज़ाइन देखने में काफी अछि हे। यह फ़ोन 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ आता हे। इसका रेज़ॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सेल का हे और रिफ्रेश रेट 144Hz का। इस फ़ोन में तीन कलर मिल जायेगा – ऑरोरा गोल्ड, ग्लिमर ब्लैक और मरीन ब्लू। फ़ोन का बजन 184 ग्राम हे।

Vivo T2x 5G प्रोसेसर और फीचर्स

Vivo T2x 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया हे जो 2.2GHz की क्लॉक स्पीड चिपसेट हे। इस फ़ोन का AnTuTu टेस्ट में 3 लाख से ज्यादा हे। Vivo T2x 5G में 6GB RAM मिल जायेगा और वर्चुअल 6GB मिलेगा। इसके अलाबा इसमें Android 13 दिए हे जो Funtouch OS 13 पे आधारित हे। फीचर्स में Ultra Game Mode, iManager, App Clone और One-Handed Mode शामिल हे।

Vivo T2x 5G कैमरा

Vivo T2x 5G के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर हे। जो 60fps में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता हे। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया हे।

Vivo T2x 5G बैटरी

एक दिन के बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई हे। फास्ट चार्जिंग के लिए इस फ़ोन में 18W का फ़ास्ट चगर दिए हे। जिससे यह फ़ोन 40 मिनट 50% चार्ज हो जायेगा। यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता हे।

Vivo T2x 5G कीमत

इसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार हे। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 और 6GB RAM + 128GB वाली सिर्फ 12,999 रुपए। इस फ़ोन को आप Amazon, Flipkart या वीवो के स्टोर से खरीद सकते हे।

Read More:

TVS Raider 125: शानदार लुक और 63KM/L माइलेज के साथ नई प्रीमियम बाइक

2,755CC के दमदार इंजन के साथ New Toyota Fortuner हुई लांच – कनिये कीमत और नई फीचर्स

Leave a comment

👉 यहाँ से WhatsApp ग्रुप Join करें