Vivo V50 5G लांच 90W फास्ट चार्जर और 6000mAh की बैटरी के साथ

By Rohit

Published on:

Vivo V50 5G

Vivo V50 5G: वीवो ने अपनी नई स्मार्टफोन Vivo V50 5G को लांच कर दिया हे। जिसमे आपको दमदार प्रोसेसर, एक बड़ी बैटरी, 90W फास्ट चार्जर और 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी। अगर आप किफायती कीमत में एक शानदार स्मार्टफोन लेना चाहते हे तो यह फ़ोन आपके लिए एक बेहतरीन बिकल्प होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V50 5G डिज़ाइन और डिस्प्ले

Vivo V50 5G के डिज़ाइन को काफी बेहतरीन बनाया गया हे। पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें IP68 और IP69 रेटिंग दिया हे। इस फ़ोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले हे जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हे। फ़ोन गिरने से न टूटे इसीलिए डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई हे।

Vivo V50 5G प्रोसेसर

Vivo V50 5G में एक दमदार Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल जायेगा। इस प्रोसेसर में 2.63 GHz की क्लॉक स्पीड दी गई हे। इस फ़ोन में 8GB या 12GB RAM दोनों वेरिएंट मिल जायेगा। इंटरनल स्टोरेज में 128GB, 256GB या 512GB के बिकल्प हे।

Vivo V50 5G कैमरा

इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हे। जिससे एक शानदार तस्बीर ली जा सकती हे। यह फ़ोन ZEISS पोर्ट्रेट कैमरा सिस्टम के साथ आता हे।

Vivo V50 5G बैटरी

इस फ़ोन में 5,500mAh की बेटरी दी गई हे जिससे ये पुरे दिन का बैकअप दे सकती हे। फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 90W का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा जिससे ये 30 मिनट में 70% चार्ज हो जायेगा। इस फ़ोन में Type-C पोर्ट दिया हे।

Vivo V50 5G कीमत

इस फ़ोन की कीमत उसके वेरिएंट के अनुसार हे। 8GB+128GB वाली 49,999 रुपए और 8GB+256GB वाली लगभग 54,999 रुपए। इस फ़ोन को आप Amazon, Flipkart या वीवो के स्टोर से खरीद सकते हे।

Read More:

TVS Raider 125: शानदार लुक और 63KM/L माइलेज के साथ नई प्रीमियम बाइक

2,755CC के दमदार इंजन के साथ New Toyota Fortuner हुई लांच – कनिये कीमत और नई फीचर्स

Leave a comment

👉 यहाँ से WhatsApp ग्रुप Join करें